छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं, मतदान कर प्रदेश में परिवर्तन करने अपील करते हुए इस चुनाव को बताया छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं, मतदान कर प्रदेश में परिवर्तन करने अपील करते हुए इस चुनाव को बताया छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण

October 31, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से मतदान करने की अपील की और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर कांग्रेसी कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 1 नवंबर, ये वही दिन है जब पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छतीसगढ़ राज्य का गठन किया था, राज्य स्थापना दिवस पर मैं आप सभी प्रदेसवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

आज हमारा छत्तीसगढ़ अपने बचपने से निकलते हुए युवा अवस्था में पहुँच गया है, हमारे इस 23 साल के युवा छत्तीसगढ़ से पूरे देश को कई उम्मीदें हैं और हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के कंधे पर इस युवा छत्तीसगढ़ का भविष्य है।

हर बार की तरह इस बार भी दो चरणों में हमारे प्रदेश का चुनाव सम्पन्न होगा। पहले चरण की तिथि 7 नवंबर और दूसरी चरण की तिथि दिवाली के बाद 17 नवंबर की घोषित की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

हर राज्य का भविष्य आज के बच्चे और युवाओं पर टिका हुआ है। इस पीढ़ी का भविष्य कैसा होगा यह निर्भर करता है 2023 में होने वाले चुनाव का परिणाम क्या होगा?

हम सब छत्तीसगढ़वासियों के सामने फिर एक अवसर आया है जब हमें अपने निर्णय से अपना सफल भविष्य गढ़ना है।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि 15 साल हमारे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, इस दौरान पूरे देश और दुनिया में हमारा छत्तीसगढ़ एक नए स्वरुप और नई पहचान के साथ उभरा इन 15 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमने प्रदेश के 58 लाख गरीब परिवारों को 1 रूपए किलो चावल दिया, हमारा छत्तीसगढ़, भोजन का अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य बना, हमने ऐसी पीडीएस व्यवस्था बनाई जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पूरे देश के लिए आदर्श बताया और इस प्रकार छत्तीसगढ़ से भुखमरी समाप्त हुई।

इसके साथ ही प्रदेश में सड़कों का विस्तार बढ़ाकर 60 हजार किलोमीटर से अधिक किया, शिक्षा के क्षेत्र में 40 हजार से अधिक स्कूलों का निर्माण, अनेकों महाविद्यालय का निर्माण, NIT, IIT, IIIT, IIM, HNLU और AIIMS जैसे संसथान लाए, प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का विस्तार किया, अनेकों अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया धान का कटोरा कहलाने वाले हमारे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार में हमने सिंचाई क्षमता साढ़े 14 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर लगभग 21 लाख हेक्टेयर की, किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाया, 4.75 लाख कृषि पंपों का वितरण किया जिसने हमारे छत्तीसगढ़ में धान के उतपादन और किसानों की आर्थिक स्थिति दोनों को मजबूत किया।

हमारे जिस छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलवाद से होती थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उसकी पहचान विकास से होने लगी। प्रदेश में भाजपा सरकार ने अनुसूचित जनजाति व परंपरागत आदिवासियों को अधिकार पत्र देना शुरू किया जिसमें हमने लगभग साढ़े 4 लाख 1 हजार 585 वन अधिकार पत्रों का वितरण कर हर पट्टे पर 2.1 एकड़ भूमि आवंटित की, ये भाजपा की सरकार थी जिसने सरगुजा को नक्सलवाद से मुक्त कर विकास की दिशा में आगे बढाया, साथ ही दंतेवाड़ा जो नक्सलवाद के लिए जाना जाता था वहां जावांगा में एजुकेशन सिटी स्थापित की।

इसके अलावा बस्तर और सरगुजा में विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की, तेंदुपत्ता संग्राहक वनवासी भाईयों- बहनों के लिए चरणपादुका योजना लाए, तेंदूपत्ता बोनस दिया, तेंदूपत्ता संग्राहक आदिवासियों का परिश्रमिक 7 गुना बढाकर 350 रु. से 2500 रु. किया।

इसके साथ ही जाति में मात्रात्मक त्रुटि के कारण छत्तीसगढ़ के हमारे 12 जाति समुदाय के 25 लाख से ज्यादा लोग शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समेत अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित थे जिन्हें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनजाति सूची में शामिल कर उनका संवैधानिक अधिकार दिलवाया गया।

साथ ही पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार की बात करते हुए कहा कि वर्ष 2018 दिसंबर महीने में, चुनाव जीतने वाली पार्टी के आंतरिक खींचतान के बाद नई सरकार बनी जिसके मूल में थे लोकलुभावन वादे अलग छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के बाद लगातार तीन विधानसभा चुनाव हार चुकी इस पार्टी ने सत्ता लोभ में अपने घोषणा पत्र में उलजलूल मनमाने वादे किये थे। इन 316 में से अधिकतर वादों का पूरा न होना तो अपेक्षित था। वादाखिलाफी तो इस सरकार के डीएनए में थी।

पूर्ण शराबबंदी से लेकर 200 फूड पार्क बनाने और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण तक 316 वादे जो कांग्रेस के घोषणा पत्र में थे वो आज भी उसी घोषणा पत्र में हैं और एक भी वादा ठीक से पूरा नहीं हुआ है। देश में जहाँ 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास बने, हमारे छत्तसीगढ़ में भी भाजपा की सरकार में बन रहे थे वहीं कांग्रेस की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में पीएम आवास का निर्माण रुक गया और 16 लाख आवास छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को नहीं मिले

इस कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में सिर्फ छत्तीसगढ़ में लूट करके कांग्रेस की तिजोरी भरी है, इन 5 सालों में 15 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला उजागर हुआ है जिसमें, ₹5000 करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में घोटाला।

₹5000 करोड़ की महादेव सट्टा एप से अवैध उगाही।

₹2,000 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला।

₹1300 करोड़ का गौठान घोटाला।

₹600 करोड़ का पीडीएस घोटाला।

₹500 करोड़ से अधिक का कोयला घोटाला।

₹229 करोड़ का गोबर घोटाला।

700 करोड़ का धान मिलिंग घोटाला

और पीएससी घोटाले की तो कोई राशि भी नहीं हो सकती, इससे तो युवाओं और उनके माता-पिता के सपने जुड़े थे।

इसलिए मेरा आप सभी से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश से कांग्रेसी  कुशासन को समाप्त कर भाजपा का सुशासन स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।