27 फरार वारंट तामिली करने में पुलिस को मिली सफलता : वारंटियों को गिरफ्तार कर किया गया संबंधित न्यायालयों में पेश

27 फरार वारंट तामिली करने में पुलिस को मिली सफलता : वारंटियों को गिरफ्तार कर किया गया संबंधित न्यायालयों में पेश

October 31, 2023 Off By Samdarshi News

लंबे समय से फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस द्वारा टीम गठित कर जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान.

नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : जिला पुलिस द्वारा फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान दिनाक 26 अक्टूबर 23 से दिनांक 01 नवंबर 23 तक चलाया जा रहा है, जिसमें थाना चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह, बिर्रा हेतु एक टीम एवं थाना जांजगीर चौकी नैला, अकलतरा, पामगढ़ हेतु एक टीम का गठन किया गया है।

गठित टीमों के द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 23 से 30 अक्टूबर 23 तक लंबे समय से फरार 18 स्थायी वारंट एवं 09 गिरफ्तारी वारंट कुल 27 फरार वारंटी, जिसमें वारंटी उत्तरा कुमार निवासी गुचकुलिया थाना जैजैपुर, प्रकाश तिवारी निवासी सरहर थाना बाराद्वार, प्रमोद कुमार साव निवासी सरखों चौकी नैला गोवर्धन पटेल निवासी देवरानी थाना बिर्रा, राम रतन खाण्डे निवासी जयतारा चौक पामगढ़, उर्मिला बंजारे निवासी कुटरावोड पामगढ़ गनपत ओग्रे निवासी अर्जुनी थाना अकलतरा, रमेश धीवर निवासी पोड़ीदलहा थाना अकलतरा, रामअवतार सूर्यवंशी निवासी टांड थाना अकलतरा, इतवारी सूर्यवंशी निवासी खोखरा थाना जांजगीर पनाराम निवासी सहसा थाना पामगढ़, श्याम लाल पटेल निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ, विजय बघेल निवासी मिलौनी थाना पामगढ़, पवन कुमार टण्डन निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़, गंगाराम बंजारे निवासी धनगांव थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर वारंट तामिली कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है एवं 12 वारंटियों के फौत होने से मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त कर वारंट निराकरण कर माननीय न्यायालय में मूलतः जमा किया गया है।

इस अभियान की कार्यवाही में टीम के सदस्य उपनिरीक्षक के.पी. सिंह, हायक उपनिरीक्षक रामखिलावन साहू, आरक्षक राजु लाठेवाल, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेश कमलेश, आरक्षक पदुम लाल, आरक्षक सचेन्द्र साहू, आरक्षक वैभव केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।