समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते लोगों को पीने का साफ पानी और पर्याप्त पानी तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। श्रीमति मीनल चौबे ने कहा कि राजधानी तक में 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने में नगर निगम और स्मार्ट सिटी दोनों नाकारा साबित हो रहे है।
श्रीमति मीनल चौबे ने कहा कि पिछले चार साल से राजधानी में अमृत मिशन का काम किया जा रहा है, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हुआ है। श्रीमति मीनल चौबे ने कहा कि जब राजधानी का यह बुरा हाल है तो प्रदेश के बाकी स्थानों की दुर्गति का अनुमान लगाया जा सकता है जो प्रदेश सरकार के नाकारापन का जाहिर कर रहे हैं। श्रीमति चौबे ने कहा कि एबीडी एरिया में पेयजल सप्लाई का जिम्मा स्मार्ट सिटी को सौंपा गया है लेकिन हालात ये हैं कि स्मार्ट सिटी जल आपूर्ति के लिए दो साल से एजेंसी तक तय नहीं कर पाई है। श्रीमति मीनल चौबे ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने बाद भी प्रदेश सरकार लोगों को साफ और पर्याप्त पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है।