रेल मंडल में मच्छर जनित रोग डेंगू की रोकथाम हेतु चलाया  जा रहा है व्यापक स्वच्छता व जागरूकता अभियान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

डेंगू एक मच्छर जनित रोग है जो एडीज एजिप्टी मादा नामक मच्छर के काटने से होता है । डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता व जागरूकता आवश्यक है । आवास अथवा अपने रहने की जगहों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर डेंगू बीमारी के होने से बचा जा सकता है |

इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के निर्देशानुसार मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, टीटीई लॉबी, रेलवे कालोनियों सहित आवासीय परिसरों में मच्छर जनित रोग डेंगू से बचाव व रोकथाम एवं जागरूक करने हेतु व्यापक स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाई जा रही है | इसका मुख्य उद्देश्य डेंगू के विषय में लोगों को बताना और इसके प्रति जागरूक करना है। इसके लिए सबसे जरूरी है मच्छरों की रोकथाम करना । मच्छरों के पनपने का अनुकूल जगह स्वच्छ पानी का जमाव स्थल होता है इसलिए घरों व कार्यालयों के कूलर, मटका, पानी की हौज और घरों के आसपास पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए |

इसी को ध्यान में रखते हुये मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, टीटीई लॉबी, रेलवे कालोनियों सहित आवासीय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु 10 दिनों का विशेष स्वच्छता अभियान चलाई जा रही है | इसके साथ ही साथ सभी रेलवे कालोनियों में फागिंग तथा नियमित रूप से मच्छर भगाने के स्प्रे आदि का छिड़काव भी किया जा रहा है | इसके अलावा कालोनी वासियों को डेंगू से बचाव, रोकथाम व उपचार से संबन्धित पैम्पलेट बांटकर इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है |

साथ ही उन्हें मच्छरों की रोकथाम के लिए घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, फुल बांह का कपड़ा पहनने, घर के सभी कमरों की बेहतर सफ़ाई रखने जैसे बचाव के तरीकों को अपनाने की सलाह दी जा रही है | इसके अलावा बीमारी के लक्षण से अवगत कराते हुये लक्षण दिखने पर फौरन जांच कराने व डॉक्टरों से सलाह लेने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है | सभी स्टेशनों में यात्रियों को उद्घोषणा प्रणाली द्वारा डेंगू रोकथाम से संबन्धित जानकारी भी दी जा रही है |  

Advertisements
error: Content is protected !!