जुआ खेलने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, सायबर सेल व शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से नगदी 7,000 रुपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद, घटना स्थल से 4 नग मोटर सायकल भी जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपी (01) करण कुमार आदिले  उम्र 24 वर्ष (02) कमल कुमार दिवाकर  उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

घटना स्थल से 4 नग मोटर सायकल (01) होंडा साइन CG-11 – AC -1294 (02)TVS अपाचे CG-11- AC-1294 (03) HF हीरो डीलक्स CG-11-F -4880 (04) हीरो होंडा पैशन प्रो CG- 11- CD-2811 जप्त

आरोपी के विरूद्ध धारा 3, (2)  छ. ग. जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी में जुआ खेलने की सूचना पर साइबर सेल एवं थाना शिवरीनारायण स्टाफ के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए मौके पर आरोपी करण कुमार आदिले, कमल कुमार दिवाकर दोनों निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण मिला जिसके कब्जे से ₹7,000/ एवं 52 पत्ती ताश तथा घटना स्थल से 04 मोटर साइकिल को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 481/23 धारा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल से उप निरीक्षक पारस पटेल, सउनि मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक  राजकुमार चंद्रा, आर. गिरीश कश्यप, रोहित कहरा एवम थाना शिवरीनारायण से प्रधान आरक्षक छगन साहू, थाना शिवरीनारायण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!