जोरापाली चौक के पास साइबर सेल और कोतरारोड पुलिस की संयुक्त शराब रेड कार्यवाही…..टीवीएस मोपेड पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 57 पाव देशी व अंग्रेजी शराब की गई जप्त…. आबकारी एक्ट के अंतर्गत हुई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न चेक पॉइंट पर पुलिस टीमों द्वारा  सघन जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 02 नवंबर 2023 को साइबर सेल की टीम द्वारा थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत जोरापाली चौक के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दरम्यान मुखबीर की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम द्वारा TVS-XL100 क्रमांक CG 13 AL 7428 में एक व्यक्ति को अवैध बिक्री के लिये शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।

संदेही ने अपना नाम – ललित वैष्णव पिता भागवतिया वैष्णव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कोतासुरा थाना पुसौर जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया, जिसके मोपेड में रखे दौ थैला से 46 पाव देशी प्लेन शराब एवं 11 पाव सीजी स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। संदेही शराब परिवहन के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा विधिवत 57 पाव शराब की जप्ती कर मय परिवहन युक्त मोपेड सहित आरोपी ललित वैष्णव को थाना कोतरारोड़ लाया गया। आरोपी ललित वैष्णव पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक के निर्देशन पर कार्रवाई में उपनिरीक्षक जेबरियुस एक्का, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक महेश पंडा, आरक्षक सुरेश सिदार, आरक्षक नरेश रजक, आरक्षक विक्रम सिंह और आरक्षक राकेश नायक (थाना कोतरारोड़) शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!