गड़ासा लहराते हुए एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार, आरोपी से गड़ासा किया बरामद, आरोपी के विरुद्ध आर्म एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

गड़ासा लहराते हुए एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार, आरोपी से गड़ासा किया बरामद, आरोपी के विरुद्ध आर्म एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

November 4, 2023 Off By Samdarshi News

थाना- सिविल लाइन रामपुर में अपराध कमांक – 495/2023, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध.

नाम आरोपी – धनाराम कश्यप पिता स्व. रामप्यारे कश्यप उम्र 52 साल पता-आजाद चौक आरा मशीन वार्ड क्रमांक 21 कोरबा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मृत्युंजय पांडे के नेतृत्व में थाना के स्टाफ का टीम बनाकर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी। दिनांक 03 नवंबर 2023 को सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश राठौर, हमराह स्टॉफ के साथ लेकर टाउन पेट्रोलिंग एवं जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुआ था। इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आजाद चौक आरा मशीन के पास धारदार लोहे के गड़ासा को हाथ में लेकर लहराते हुए आने जाने वालों को भयभीत कर रहा है।

सूचना पर हमराह स्टॉफ के साथ आजाद चौक आरा मशीन के पास पहुंच कर एक व्यक्ति जो धारदार लोहे के गड़ासा को हाथ में लेकर लहरा रहा था, उसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम धनाराम कश्यप पिता स्व. रामप्यारे कश्यप उम्र 52 साल पता-आजाद चौक आरा मशीन वार्ड क्रमांक 21 कोरबा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा का रहने वाला है। उसके पास से एक लोहे का गड़ासा जिसकी कुल लम्बाई – 19 इंच, फल की लम्बाई-14 इंच, चौड़ाई 2 इंच, मुठ की लंबाई 6 इंच, का मिला। धनाराम कश्यप के द्वारा अवैध रूप से लोहे का गड़ासा को अपने साथ लेकर लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने धमकाना पाया गया।

आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी बदमाश किस्म का व्यक्ति है, जो आये दिन मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा करते रहता है। यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह गंभीर अपराध घटित कर सकता है। आरोपी धनाराम कश्यप का न्यायिक रिमाण्ड लिया जाकर जेल भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय, एएसआई दुर्गेश राठौर, आरक्षक संदीप भगत, आरक्षक राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका ही है