पुलिस की शराब रेड कार्यवाही में 37 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेव व पुलिस अनुविभाग अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर अनुविभाग में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा के अवैध बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल दिनांक 02.11.2023 को पेट्रोलिंग दौरान चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को बाकारूमा में मुखबिर से सूचना मिली कि बरखापारा निवासी राम राठिया अपने घर आंगन में अवैध रूप से जरकिन एवं बोतलों में रखकर देशी महुआ शराब की बिक्री कर रहा है । सूचना पर तत्काल रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी राम राठिया पिता सुबेचंद राठिया उम्र 39 साल निवासी बकरापारा चौकी रैरूमाखुर्द थाना धर्मजयगढ़ के कब्जे से जरकिन एवं बोतलों में भरा हुआ 37.250 बल्क लीटर देशी महुआ शराब कीमती 6050 रुपए का बरामद हुआ, अवैध शराब की विधिवत जप्ती का पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ में आरोपी के विरुद्ध 34(2),59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2002 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द ऐनु कुमार देवांगन, प्रधान आरक्षक चिंतामणी कुर्रे, लक्ष्मी नारायण केंवर्त, आरक्षक अमल एक्का, तुलसीराम नाग, महिला आरक्षक बबीता कुजूर का विशेष योगदान रहा  ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!