अलग-अलग स्थानों से कुल 141 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दस आरोपियों को किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

आरोपीगण – गेंद राम पटेल उम्र 38 साल निवासी हथनेवरा थाना चाम्पा, सुरेन्द्र कुमार साहू उम्र 35 साल निवासी जावलपुर थाना बलौदा, आशिक कुमार कुर्रे उर्फ आशिप कुमार उम्र 18 साल 10 माह निवासी लंहगा थाना बाराद्वार, गीता बंजारे उम्र 30 साल निवासी रोमनडीह थाना पामगढ़, रमेश कुमार रत्नाकर उम्र 36 साल निवासी रोमनडीह थाना पामगढ़, सोहन लाल कश्यप उम्र 45 साल निवासी झुलन थाना पामगढ़, मनी राम पाटले उम्र 45 साल निवासी भदरा थाना पामगढ़, संतोष पाटले उम्र 33 साल निवासी मुड़पार थाना पामगढ़, मन्नू राम विश्वकर्मा उम्र 61 साल निवासी धिवरा थाना बिर्रा, सरस्वती उम्र 37 साल निवासी पूछेली थाना बम्हनीडीह.

आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) एवं 34 (1) ए आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना/चौकी स्तर पर अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें आरोपी गेंद राम पटेल निवासी हथनेवरा थाना चाम्पा के कब्जे से 07 लीटर, सुरेन्द्र कुमार साहू निवासी जावलपुर थाना बलौदा के कब्जे से 12 लीटर, आशिक कुमार कुर्रे उर्फ आशिप कुमार निवासी लंहगा थाना बाराद्वार के कब्जे से 25 लीटर एवं परिवहन में उपयोग कियें एक मोटर सायकल हीरो स्पलेन्डर, गीता बंजारे निवासी रोमनडीह थाना पामगढ़ के कब्जे से 06 लीटर, रमेश कुमार रत्नाकर निवासी रोमनडीह थाना पामगढ़ के कब्जे से 03 लीटर, सोहन लाल कश्यप निवासी झुलन थाना पामगढ़ के कब्जे से 03 लीटर, मनी राम पाटले निवासी भदरा थाना पामगढ़ के कब्जे से 08 लीटर, संतोष पाटले निवासी मुड़पार थाना पामगढ़ के कब्जे से 50 लीटर, मन्नू राम विश्वकर्मा निवासी धिवरा थाना बिर्रा के कब्जे से 12 लीटर, सरस्वती निवासी पूछेली थाना बम्हनीडीह के कब्जे से 15 लीटर, इस प्रकार जुमला आरोपियों से कुल 141 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 16,800/-रूपये बरामद किया गया जाकर आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस धीक्षक संगम राम थाना बिर्रा, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरीक्षक गणेश सिंह राजपूत थाना प्रभारी बम्हनीडीह, निरीक्षक संजीव वैरागी थाना प्रभारी सारागांव, उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, उपनिरीक्षक राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!