बड़ी खबर : जिला बिलासपुर से एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर ठगी कर फरार होने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

बड़ी खबर : जिला बिलासपुर से एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर ठगी कर फरार होने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

November 5, 2023 Off By Samdarshi News

बिलासपुर में घटना कारित करने के पश्चात अवैध हथियारों से लैश होकर अम्बिकापुर होते हुए फरार होने की फिराक में थे आरोपी.

आरोपियों के कब्जे से 01 नग देसी कट्टा, 01नग जिंदा राउंड, 01 बटनदार चाकू 01 लोहा का चाकूनुमा हथियार, 77050/- रुपये नगद, 01 धातुनुमा पट्टी, 17 नग एटीएम कार्ड, 03 नग मोबाइल 02 नग पैन कार्ड, 02 नग आधार कार्ड, 01 नग ड्राइवर लाइसेंस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महिंद्रा थार किया गया बरामद.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं की कल दिनांक 04 नवंबर 23 को सरगुजा पुलिस को सुचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिला बिलासपुर में एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर ठगी करने के पश्चात चारपहिया वाहन महिंद्रा थार से अम्बिकापुर की ओर फरार हुए हैं।  सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में फरार संदिग्धों की धरपकड़ हेतु कड़ी घेराबंदी करने के दिशा निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फरार होने के संभावित रास्तों में कड़ी नाकेबंदी की गई थी एवं घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी नाकेबंदी के पश्चात शहर के सभी होटल लॉज एवं आस-पास के स्थलों की कड़ी जांच की जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान गौरव पथ रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के पास काले रंग की संदिग्ध महिंद्रा थार खड़ी दिखाई पड़ी, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन महिंद्रा थार की घेराबंदी कर वाहन में बैठे संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ किया गया। संदिग्धों द्वारा अपना नाम (01) साहिल खान आत्मज नजमे हसन उम्र 21 वर्ष देहरीडीगर कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, (02) निषाद अहमद आत्मज सगीर अहमद उम्र 29 वर्ष साकिन देहरीडीह कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश (03) मोहम्मद अतहर आत्मज नसीमउल्लाह उम्र 29 वर्ष साकिन गहरीचक शीतलागंज कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का होना बताये। संदिग्धों की तलाशी लेने पर 01 नग देसी कट्टा, 01 जिंदा राउड, 01 बटनदार चाकू, 01 नग लोहा का चाकूनुमा हथियार,,77050/- रुपये नगद, 01 धातुनुमा पट्टी, 17 नग एटीएम कार्ड, 03 नग मोबाइल, 02 नग पैन कार्ड, 02 नग आधार कार्ड, 01नग ड्राइवर लाइसेंस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महिंद्रा थार बरामद किया गया। आरोपियों से उक्त बरामद कट्टा. जिंदा कारतूस, चाकू, नगद रकम के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जिला बिलासपुर में एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर ठगी की घटना कारित करते हुए अम्बिकापुर की ओर आना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 685/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। आरोपियों द्वारा जिला बिलासपुर सहित अन्य जिलों एवं प्रान्त में कई घटनायें की गई हैं, मामले में अग्रिम जांच एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, मामले की सूचना बिलासपुर पुलिस को भेजी गई हैं।

इस सम्पूर्ण मामले की कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक विकाश सिंह, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक शिव राजवाडे, आरक्षक इदरीश खान, आरक्षक मनीष सिंह, सैनिक अनिल साहू सम्मिलित रहे।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम एवं पता –

(01) साहिल खान आत्मज नजमे हसन उम्र 21 वर्ष देहरीडींगर कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश ।

(02) निषाद अहमद आत्मज सगीर अहमद उम्र 29 वर्ष साकिन देहरीडीह कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश।

(03) मोहम्मद अतहर आत्मज नसीमउल्लाह उम्र 29 वर्ष साकिन गहरीचक शीतलागंज कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश।