ग्राम बोड़सरा चौकी नैला क्षेत्र से अवैध फटाखा जप्त, विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही !
November 7, 2023आरोपी हेमंत कुमार धीवर के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमत 14,450/– रूपये किया गया बरामद.
आरोपी हेमंत कुमार धीवर उम्र 52 वर्ष साकिन बोडसरा चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा के विरूद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत नैला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा/नैला : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी नैला पुलिस को दिनांक 06 नवंबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोड़सरा निवासी हेमंत कुमार धीवर अपने घर में अवैध रूप से फटाखा का भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसके कब्जे से अलग-अलग पैकेट, कार्टून में रखे विभिन्न प्रकार के अवैध फटाखा कीमती 14,450/- रूपये का मिला, जिसको बरामद करने के साथ आरोपी के विरुद्ध चौकी नैला में धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे, आरक्षक भूषण राठौर, आरक्षक सतीश राणा, आरक्षक मिलन राठौर एवं चौकी नैला स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।