जशपुर जिला मुख्यालय में पत्रकारों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, सेल्फी जोन पहुंचकर ली सेल्फी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : स्वीप मतदाता जागरुकता के तहत जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए सेल्फी जोन पहुंचकर सेल्फी ली एवं जिले के मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन मतदान करने का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि जिले में विधानसभा चुनाव 2023 में शत-प्रतिशत मतदान कराने स्वीप कार्यक्रम के तहत नई पहल करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में आकर्षक सेल्फी जोन बनाया गया है। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सेल्फी जोन में  17 नवम्बर की भोर-चलो मतदान केंद्र की ओर,  शत-प्रतिशत मतदान-बढ़ेगा जशपुर का सम्मान जैसे स्लोगन और नारे से मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। सेल्फी जोन पर सेल्फी लेकर लोग अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में विगत् दिवस जिले के पत्रकारों ने भी सेल्फी जोन पर सेल्फी लेकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!