विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : जशपुर जिले के तीनों विधानसभा के मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न, मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम, वीवीपीएट सहित अन्य पहलुओं की दी जानकारी

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : जशपुर जिले के तीनों विधानसभा के मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न, मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम, वीवीपीएट सहित अन्य पहलुओं की दी जानकारी

November 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण विधानसभावार जशपुर के लिए प्रशिक्षण केन्द्र शासकीय कन्या महाविद्यालय, कुनकुरी के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पत्थलगांव के लिए ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव को प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। जहां मतदान दलों को चुनाव सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए ईवीएम, वीवीपीएट सहित अन्य पहलुओं की जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में संगवारी मतदान दल एवं दिव्यांग मतदान दलों को भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में जशपुर में रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रशांत कुशवाहा ने शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा प्रशिक्षण ले रहे अधिकारी, कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को ई.व्ही.एम. के संचालन तथा मतदान केंद्र में पहुँचने के पश्चात् सर्वप्रथम उनके द्वारा किया जाने वाला मॉक पोल आदि कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियोें को ई.व्ही.एम के हैण्ड्स ऑन आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मित्तल ने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार प्रशिक्षण गतिविधि को द्विपक्षीय रखते हुए प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों से समुचित प्रश्न किए जाए तथा प्रशिक्षणार्थियों को प्रश्न करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए और प्रशिक्षण उपरांत लिखित परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए है। जिससे समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बारी-बारी से सभी सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने कहा। साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अद्यतन निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु तीनों विधानसभा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इनमें विधान सभा क्षेत्र 12-जशपुर के लिए प्रशिक्षण केन्द्र शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर निर्धारित की गई है तथा पर्यवेक्षक के रूप में सहायक संचालक उद्यान श्री रूखम सिंह तोमर और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री पी.सी. लहरे की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 13-कुनकुरी के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर, पर्यवेक्षक सहायक संचालक नगर निवेश जशपुर श्रीमती सुनिता करकेट्टा और खजिन अधिकारी जशपुर श्रीमती त्रिवेणी देवांगन तथा विधान सभा क्षेत्र 14-पत्थलगांव के लिए ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव को प्रशिक्षण केन्द्र और पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में कृषि विभाग के उप संचालक एम.आर. भगत एवं मत्स्य विभाग सहायक संचालक जितेन्द्र कुमार पैंकरा की ड्यूटी लगाई गई है।