खेत के बोर घर से सोलर पंप चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार….लैलूंगा पुलिस ने आरोपी से चोरी सोलर पंप बरामद कर भेजी रिमांड पर….
November 7, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
करीब एक माह पहले 14 अक्टूबर को ग्राम पोतरा निवासी बांछानिधी प्रधान द्वारा थाना लैलूंगा मैं आवेदन देकर उसके खेत में बने घर कैमरा से अज्ञात चोर द्वारा 14-15 अगस्त की रात सोलर मोटर पंप चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिदिन बोर घर का ताला शाम को बंद कर अपने घर आ जाता था । 15 अगस्त को सुबह खेत गया तो देखा अज्ञात चोर बोर घर का ताला तोड़कर अंदर रखे 3 हार्स पावर सोलर पंप को चोरी कर ले गया था । लैलूंगा पुलिस द्वारा धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी कर रही थी ।
इसी दरमियान आज दिनांक 07.11.2023 के दोपहर ग्राम भ्रमण दौरान थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम रूडूकेला का खिलेंद्र चौहान उर्फ पांवा एक चोरी की मोटर पंप को बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा ग्राम रूडूकेला तस्दीक के लिए स्टाफ भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा संदेही खिलेंद्र चौहान उर्फ पांवा को हिरासत में लेकर सोलर पंप के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर डेढ़-दो महीना पहले ग्राम पोतरा से पंप की चोरी करना बताया । आरोपी खिलेंद्र चौहान उर्फ पांवा पिता कमलसाय चौहान उम्र 21 साल निवासी रूडूकेला थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ का मेमोरेंडम कथन लेकर आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से चोरी की 3 हार्स पावर सोलर पंप कीमती ₹15,000 को बरामद किया गया है । आरोपी खिलेंद्र चौहान का साथी उसके घर से फरार मिला जिसकी पतासाजी की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी खिलेंद्र चौहान को नकबजनी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, राजू तिग्गा की प्रमुख भूमिका रही है ।