विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : छत्तीसगढ़ एवं ओडि़सा के आबकारी अमलों की हुयी अंतर्राज्यीय बैठक

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : छत्तीसगढ़ एवं ओडि़सा के आबकारी अमलों की हुयी अंतर्राज्यीय बैठक

November 9, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मद्दनेजर छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्यों के सीमावर्ती जिलों के आबकारी अमलों की आज समन्वयक बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई। बैठक में उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता रायपुर श्री अनिमेष नेताम, उपायुक्त नार्दन डिवीजन श्री राजेन्द्र बोथरा और बिलासपुर उपायुक्त श्री नोहर सिंह ठाकुर ने दोनों राज्यों के विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। निर्वाचन अवधि में सीमावर्ती इलाकों की जांच चौकियों में दोनों राज्यों की ओर से सतत निगरानी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इन सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों के अवैध धारण, विक्रय और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि निर्वाचन तिथि को मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से छत्तीसगढ़ राज्य की समस्त मदिरा दुकानों, बारों, देशी मदिरा के वेयर हाउस और विदेशी मदिरा गोदामों को बंद किया जाएगा। साथ ही साथ सीमावर्ती नार्दन डिवीजन उड़ीसा में सम्मिलित जिला-झारसुगुड़ा की 3, बरगढ़ की 20, सुंदरगढ़ की 7 और नुआपाड़ा की 5 मदिरा दुकानें भी इस अवधि में बंद रहेगी। दीपावली पर्व के समीप होने के कारण इस हेतु अधिक चौकसी रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में रायगढ़, सारंगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, झारसुगुड़ा, बरगढ़, सुंदरगढ़ और नुआपाड़ा जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारी सम्मिलित रहे।