जिला जांजगीर पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार आचार संहिता के दौरान आरोपियों के विरूद्ध की गई विभिन्न कार्यवाही..

Advertisements
Advertisements

जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध फटाखा, आर्म्स एक्ट एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है

शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए जिले के थाना / चौकी में कुल 1226 आरोपियों के विरूद्ध प्रबिंधात्मक कार्यवाही किया जाकर 368 आरोपियों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही किया गया है

सार्वजनिक स्थानों पर धारदार तलवार/चाकू लहराते पाये जाने पर जप्त कर पूर्व में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमाण्ड पर

जिले में 16 जुआ प्रकरण में 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 99,040/ रू जप्त किया जाकर विधिवत् जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है

जिले में 94 आरोपियों के कब्जे अवैध शराब कुल 1877.65 लीटर, किमती 2,61,950 / रू को जप्त किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही किया गया है

जिले में 53,99,335/ रूपया का अवैध रूप से फटाखा 21 आरोपियों के कब्जे से विरूद्ध बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 9 (ख) विषफोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है

जिले के आदतन बदमाश/गुण्डा बदमाश के विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही हेतु पूर्व में भेजी जा चुकी है विस्तृत प्रतिवेदन जिला कलेक्टर जांजगीर को

यातायात नियमों का उलंधन किये जाने पर 2007 वाहन चालकों से 6,77,000/ रूपया का समन शुल्क लिया जाकर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है

विधान सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध लगातार की जा रही है विधिवत् कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जिला पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लगने उपरांत, विधान सभा सुरक्षा/ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए,  दिनांक 09.10.2023 से 09.11.2023 तक अपराधों पर अंकुश लाने के जिले के सरहदी क्षेत्र में नाके बंदी कर संदिग्ध वाहनो /आरोपियों की लगातार चेकिंग की जा रही है, तथा जिले में एसएसटी / एफएसटी टीम गठित किया जाकर लगातर थाना/चौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जाकर संदिग्ध ब्यक्तियो पर निगरानी रखी जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!