शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करने हेतु डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च !
November 11, 2023राजपत्रित अधिकारियों द्वारा बाहर से आये फोर्स के अधिकारी/कर्मचारियों को की गई ब्रिफिंग.
चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नजर, अड्डेबाजी, नशाखोरी, गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
जशपुर/कुनकुरी : विधानसभा चुनाव 2023 को जिले में भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस विभाग पूर्ण रूप से मुस्तैद है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 11 नवंबर 2023 को डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारी सहित शहर एवं जिले की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असामाजिक तत्वों, गुंडे बदमाशों में कानून का डर बनाने हेतु, नशे के विरूद्ध कार्यवाही करने, दीपावली त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देष्य से जिले के समस्त अनुविभाग जशपुर/कुनकुरी/बगीचा एवं पत्थलगांव में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च हेतु रवाना करने के पूर्व संबंधित अनुविभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा बाहर से आये इको कंपनी/सीआरपीएफ/सीएफ/झारखंड पुलिस के फोर्स को ब्रिफिंग उपरांत रवाना किया गया।
जशपुर अनुविभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक श्री धुर्वेस जायसवाल एवं निरीक्षक रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में जशपुरनगर के चप्पे-चप्पे में फ्लैग मार्च किया गया। इसी तरह जिले के लोदाम, आरा, मनोरा, आस्ता, बागबहार, पत्थलगांव, बगीचा, दुलदुला, कुनकुरी, तुमला, करडेगा सहित अन्य जगहों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से अपराधियों में भय हो एवं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया।
प्रदेश में आचार संहिता लागू है, प्रशासन एवं पुलिस की टीमें आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता के साथ लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, प्रचार सामग्रियों एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर निगाह रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर जैसे मीडिया प्लेटफार्म की नियमित मॉनिटरींग की जा रही है। भड़काऊ पोस्ट, साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी गई है।