विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 कुनकुरी के कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के साथ कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कुनकुरी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, विवेचना जारी….

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 कुनकुरी के कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के साथ कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कुनकुरी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, विवेचना जारी….

November 14, 2023 Off By Samdarshi News

प्रकरण के प्रत्यक्षदर्शियों एवं गवाहो के लिये गये बयान

एफआईआर के बाद राजनैतिक माहौल हुआ गर्म

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 कुनकुरी के ग्राम जोकारी में भाजपा महिला कार्यकर्ता के साथ कुनकुरी विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज द्वारा अपने समर्थकों के साथ घर में घुसकर दुर्व्यवहार करने के मामले में पीड़िता मंजू भगत द्वारा दी गई शिकायत की जांच करने के बाद कुनकुरी पुलिस द्वारा भादवि की धारा 448, 143, 355 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

थाना प्रभारी कुनकुरी सुनील सिंह द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार आवेदिका मंजू भगत पति रमेश्वर भगत निवासी ग्राम जोकारी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी यूड़ी मिंज एवं अन्य के विरूद्ध घर में घुसने एवं अभद्र व्यवहार कर गुण्डागर्दी करने की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के दौरान आवेदिका मंजू भगत एवं घटना के साक्षियों का बयान लिया गया। जांच में प्राथमिक रूप से 12 नवम्बर की प्रातः 8 से 9 बजे के मध्य कांग्रेस पार्टी के विमल राम, महेन्द्र राम, अर्जुन राम, प्रकाश किस्पोट्टा, विरेन्द्र सहित 8-10 लोग घर में घुसकर भाजपा का प्रचार करने की बात कहते हुए धमकी देकर चले गये। कुछ देर बाद कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक एवं प्रत्याशी यूडी मिंज भी अन्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मंजू भगत के घर पहूंचे और प्रार्थिया को धमकाते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किये। इस संबंध में भादवि की धारा 448, 143, 355 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई है।