दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए दूसरी छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा

Advertisements
Advertisements

बिलासपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 93 सीट, एसी-2  श्रेणी में 31 सीट  एवं एसी-3 श्रेणी में 09 सीटे उपलब्ध

रायपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 513 सीट, एसी 2 श्रेणी में 60 सीट में एवं एसी-3 में 43 सीटे उपलब्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए दूसरी छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन व्हाया राउरकेला, रांची, गया के मार्ग से चलाई जा रही है।

आज की सीट उपलब्धता के अनुसार बिलासपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 93 सीट, एसी-2  श्रेणी में 31 सीट  एवं एसी-3 श्रेणी में 09 सीटे उपलब्ध है | रायपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 513 सीट, एसी 2 श्रेणी में 60 सीट में एवं एसी-3 में 43 श्रेणी में सीटे उपलब्ध है

यह ट्रेन 08201 नंबर के साथ दुर्ग से दिनांक 16/11/2023 (गुरुवार) को दोपहर 14.45 बजे दुर्ग से प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन का रायपुर आगमन 15.40 बजे एवं प्रस्थान 15.45 बजे, भाटापारा आगमन 16.27 बजे एवं प्रस्थान 16.29 बजे, बिलासपुर आगमन 17.35 बजे एवं प्रस्थान 17.44 बजे, चाम्पा आगमन 18.23 बजे एवं प्रस्थान 18.25 बजे, रायगढ़ आगमन 19.18 बजे एवं प्रस्थान 19.20 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 20.40 बजे एवं प्रस्थान 20.42 बजे तथा यह ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन दिनांक 17/11/2023 (शुक्रवार) को सुबह 09.30 बजे पटना पहुँचेगी ।

इसी प्रकार यह ट्रेन 08202 नंबर के साथ दिनांक 17/11/2023 (शुक्रवार) को प्रातः 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी । यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा आगमन 00.58 बजे एवं प्रस्थान 00.10 बजे (18/11/2023), रायगढ़ आगमन 02.10 बजे एवं प्रस्थान 02.12 बजे, चाम्पा आगमन 03.23 बजे एवं प्रस्थान 03.25 बजे, बिलासपुर आगमन 04.35 बजे एवं प्रस्थान 04.45 बजे, भाटापारा आगमन 05.28 बजे एवं प्रस्थान 05.30 बजे, रायपुर आगमन 07.10 बजे एवं प्रस्थान 07.15 बजे एवं दिनांक 18/11/2023 (शनिवार) को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगी ।

इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी की जानकरी इस प्रकार है –

08201 दुर्ग-पटना (16.11.23) छट स्पेशलस्टेशन08202 पटना-दुर्ग (17.11.23) छट स्पेशल
आगमनप्रस्थानआगमनप्रस्थान
14.45दुर्ग08.20
15.4015.45रायपुर07.1007.15
16.2716.29भाटापारा05.2805.30
17.3517.45बिलासपुर04.3504.45
18.2318.25चांपा03.2303.25
19.1819.20रायगढ़02.1002.12
20.4020.42झारसुगुड़ा00.5801.00
22.1022.15राउरकेला23.0523.15
00.5501.00हटिया20.1020.15
01.1501.20राँची19.4519.50
02.2502.27मूरी18.1818.20
03.1503.20बोकारो स्टील सिटी17.0017.05
03.5003.52चंद्रपुरा16.1516.17
04.2004.25गोमो15.4515.50
05.4305.45कोडरमा14.1514.17
07.0507.30गया12.2512.30
08.2008.22जहानाबाद11.1311.15
09.30पटना जंक्शन10.30
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!