विधान सभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर की चाक चौबंद व्यवस्था : अर्ध सैनिक बलों के साथ बूथों का भ्रमण करते हुए लगातार की जा रही है सघन पेट्रोलिंग

विधान सभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर की चाक चौबंद व्यवस्था : अर्ध सैनिक बलों के साथ बूथों का भ्रमण करते हुए लगातार की जा रही है सघन पेट्रोलिंग

November 14, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

विधान सभा चुनाव 2023 में कुल 811 बूथ है जिनमें 209 संवेदनशील एवं 602 सामान्य बूथ हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु सी.पी.एम.एफ. 19 कंपनी, 860 वर्दीधारी पुलिस अधिकारी, 825 विशेष पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी विधान सभा के अलग-अलग मतदान केन्द्रों में गई है। जिले में स्थैतिक निगरानी दल (एस.एस.टी.) की 33 टीम, उड़न दस्ता की 33 टीम एवं अंतरजिला नाकाबंदी की 32 टीमों सहित 41 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा केन्द्रीय बलों की 19 कंपनियों को, 860 वर्दीधारी बल, 825 विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक संवेदनशील बूथों में विशेष रूप से केन्द्रीय बलों की तैनाती की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा में सतत निगरानी हेतु स्थैतिक दल (एस.एस.टी.) की 33 टीम, उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) की 33 टीम एवं अंतरजिला नाकाबंदी की 32 टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंच सके इस बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों के लिए 41 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है। पेट्रोलिंग पार्टी 15 तारीख की शाम से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की सतत निगरानी रखेंगी । चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस बल, कोटवार, होमगार्ड, फारेस्ट आदि सभी बलों को विगत एक माह से मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। बाहर से आने वाले केन्द्रीय बलों को रूकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आवासीय परिसर नियत किया गया है। केन्द्रीय बल एवं जिला बलों के साथ अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च एवं संवेदनशील बूथों का भ्रमण भी किया जा रहा जिससे लोगों के मन में विश्वास की भावना पैदा हो सके।