जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूरी, मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाया गया केन्द्र, 16 नवंबर को मतदान दलों को मतदान सामग्री का किया जाएगा वितरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु द्वितीय चरण के मतदान हेतु जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान तिथि मंगलवार 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए जिले के तीनों विधानसभा 12-जशपुर, 13-कुनकुरी एवं 14-पत्थलगांव में मतदान सामग्री का वितरण 16 नवम्बर को प्रातः 6 बज से से किया जाएगा। तीनों विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतदान सामग्री वितरण केन्द्र एवं मतदान सामग्री वापसी केन्द्र बनाया गया है। इनमें जशपुर विधानसभा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर, कुनकुरी विधानसभा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधानसभा के लिए ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव कों मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है।

जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा, उसी स्थान पर मतदान पश्चात् सामग्री की वापसी होगी। जशपुर विधानसभा हेतु मॉडल स्कूल में सामग्री जमा की जाएगी। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यस्थित सम्पन्न कराने 4152 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई।

जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज ने बताया कि जिले के मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक सुरक्षित एवं सुव्यस्थित रूप से पहुचाने हेतु तीनों विधानसभा के लिए बस एवं छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। जिसमें जशपुर विधानसभा के लिए 62 रूट के लिए 62 बसे, 19 अतिरिक्त बोलेरो एवं स्कॉर्पियो गाड़ियों की व्यवस्था की गई है इसकी अतिरिक्त सेक्टर अधिकारियों के लिए 36 गाड़ी, माइक्रो आब्जर्वर के लिए 10 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि मतदान दलों के लिए 11 बसों को रिजर्व में रखा गया है।

कुनकुरी विधानसभा के लिए 44 रूट बनाए गए हैं और 44 बस एवं दो छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है और 6 बस रिजर्व में रखा गया है। सेक्टर अधिकारियों के लिए 29 माइक्रो आब्जर्वर के लिए 10 तथा रिजर्व में पांच रखा गया है। इसी तरह पत्थगांव विधानसभा के लिए 48 रूट बनाए गए हैं जिसमें 48 बस लगाया गया है। 6 बस रिजर्व में रखा गया है। माइक्रो आब्जर्वर के लिए 10 गाड़ी और सेक्टर अधिकारियों के लिए 12 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों के लिए अलग-अलग पांच छोटी गाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें विधानसभा जशपुर में 325, कुनकुरी में 278 एवं पत्थलगांव में 275 मतदान केन्द्र हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में जिले के 06 लाख 68 हजार 431 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 328818 पुरूष एवं 339593 महिला मतदाता है। विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के लिए 20 हजार 802 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगें। साथ ही तृतीय लिंग के 20 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 6531 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 5964 हैं।

error: Content is protected !!