जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने किया अपील

जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने किया अपील

November 16, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले चुनाव में निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु अपील की। डॉ. मित्तल ने कहा कि सभी मतदाता निश्चिंत होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपना योगदान करें। निर्विघ्न मतदान संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है। मतदाताओं को बिना किसी डर, लालच या भय के मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा आपका वोट ही आपकी शक्ति है, इसका उपयोग जरूर करें। उन्होंने मतदाताओं से अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदाताओं को अपनी सक्रिय भागीदारी का परिचय देना चाहिए।