युवा वोटर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट नीतीश राज और इंजीनियर निवेश राज ने पहली बार किया मतदान, महिला मतदाताओं में दिखी अत्यधिक जागरूकता

युवा वोटर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट नीतीश राज और इंजीनियर निवेश राज ने पहली बार किया मतदान, महिला मतदाताओं में दिखी अत्यधिक जागरूकता

November 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा चुनाव 2023 में युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह काफी देखने को मिल रहा है। युवा वोटर जबरदस्त उत्साह के साथ वोट कर रहे है और अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बन रहे है।

विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर  के मतदान केन्द्र शासकीय आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर में युवा मतदाता चार्टर्ड अकाउंटेंट नीतीश राज एवं इंजीनियर निवेश राज ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

चार्टर्ड अकाउंटेंट नीतीश राज और इनजीनियर निवेश राज ने बताया कि उन्हें अपने जीवन  में पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है और वे इसको लेकर काफ़ी उत्साहित है। पहली बार उन्हें अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने का अवसर मिला है।

इस विधानसभा चुनाव में महिला वोटर में भी ज्यादा जागरूकता देखने को मिल रही है लाइन लगाकर पर्ची हाथ में लिए अपने मताधिकार के लिए अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं।