विधानसभा निर्वाचन 2023 : मतगणना प्रशिक्षण हेतु तिथि निर्धारित, प्रशिक्षण कार्य हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व, जशपुर, रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला हेतु प्रशिक्षण 23 नवम्बर को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के अधिकारियों-कमर्चारियों को विधानसभा समान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जशपुर, रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के लिए 23 नवम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रायगढ़ में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के संबंध में नोडल अधिकारी मैनपॉवर मैनेजमेंट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर प्रति विधान सभा 05-05, प्रत्येक विधान सभा हेतु 02 मास्टर ट्रेनर एवं टेबुलेशन प्रभार अधिकारी, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलट, नोडल अधिकारी इवीएम, नोडल अधिकारी सुरक्षा सहायक प्रोग्रामर सहित रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कुल 110 प्रशिक्षणार्थियों हेतु मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम रायगढ़ के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्धारित है। जशपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि एवं समय पर रायगढ़ के कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में उपस्थित होने हेतु संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!