अंधे कत्ल का खुलासा कर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, आवेश में आकर गमछा से गला घोंटकर कर दी थी हत्या.
November 21, 2023आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 109/23 धारा 302, 201 भादवि के अंतर्गत चौकी रेवटी में मामला किया गया पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर
सूरजपुर : दिनांक 19 नवंबर 23 को ग्राम डांडकरवां चौकी रेवटी निवासी रामसुन्दर पण्डो ने चौकी रेवटी में सूचना दिया था कि उसकी चाची कलावती अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मर्ग कायम पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका फांसी नहीं लगाई बल्कि फांसी का बनावटी गठान का रूप दिया गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका का हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से बनावटी फांसी का रूप दिया गया है, जबकि वास्तविक घटना स्थल उसी के बगल के दूसरे कमरे का होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 109/23 धारा 302, 201 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलन करने, आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने निर्देश देते हुए, डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा।
मामले में डॉग स्क्वायड व जांच में मिले अहम सुराग के आधार पर चौकी रेवटी पुलिस ने संदेही रामनरेश पण्डो को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि मृतिका उसे अपशगुन होने की बात कहती थी, जिस कारण आवेश में आकर गमछा से गला घोटकर हत्या कर दिया और बचने के लिए फांसी लगाने का स्वरूप दिया। मामले में आरोपी राम नरेश पण्डो पिता स्वर्गीय धनकुधारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डांडकरवां, चौकी रेवटी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पांडेय, प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, प्रधान आरक्षक रावर्ट तिग्गा, आरक्षक बलिंदर खलखो, आरक्षक तीरथ राजवाड़े, आरक्षक निर्मल राजवाड़े, आरक्षक महासागर तिर्की व आरक्षक जयजीत टोप्पो सक्रीय रहे।