नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

November 21, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा/अकलतरा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिग बालिका दिनांक 20 नवंबर 2023 को शाम करीबन 04:30 बजे सायकिल से अपने घर जा रही थी, कि रास्ते में आरोपी देवांशु बघेल पूर्व से खडा था। जिसके द्वारा पीड़िता की सायकिल को पकड़कर रास्ता रोककर तुम मुझसे बात नहीं करती हो, मेरे साथ चलो बोलकर पीड़िता को बेइज्जत्ति करने की नियत से उनको छेड़-छाड़ किया है। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 589/23 धारा 341, 354, 323 भादवि 8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान आरोपी देवांशु बघेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जिसके जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 नवंबर 23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेउपनिरीक्षक लालन पटेल एंव थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है