पश्चिम मध्य रेलवे : भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में बुदनी,  मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य नॉन इंटरलॉकिंग लेकर किया जाएगा । यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया जाएगा ।                     

 इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

    रद्द होने वाली गाडियां:

  1.  दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   
  2. दिनांक 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  
  3. दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।    
  4. दिनांक 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।    

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:

  • दिनांक 05 से 09 दिसम्बर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग न्यू कटनी –कटनी मुरवाड़ा –भोपाल होकर रवाना होगी  ।
    •  दिनांक 06 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग भोपाल- कटनी मुरवाड़ा- न्यू कटनी होकर रवाना होगी  ।

 बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:

  • दिनांक 26 नवम्बर, 2023 से 08 दिसम्बर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक  एक्सप्रेस इटारसी तक ही चलेगी एवं दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक भोपाल के स्थान पर यह गाड़ी इटारसी से ही 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक  एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिए रवाना होगी ।    

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है तथा सहयोग की आशा व्यक्त की है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!