पुलिस द्वारा क्षेत्र में डीजल चोरी करने की नियत से हाईवे में लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 230 लीटर डीजल के साथ स्कार्पियो जप्त
November 22, 20233 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्कार्पियो कमांक CG10BJ 4584 सहित 230 लीटर डीजल किया गया जप्त
आरोपी 01. संजीत कुमार अनंत पिता लक्ष्मीनारायण अनंत उम्र 21 साल साकिन बुचीहरदी पहरीपारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ०ग०) 02. संजीव कुमार साण्डे पिता स्व० मोहितराम साण्डे उम्र 27 साल साकिन बिरगहनी अमरपुर थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ०ग०) 03. युसुफ चन्द्राकर उर्फ भोला पिता अमृत चन्द्राकर उम्र 21 साल साकिन बिरगहनी तिलहापारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ०ग०) के विरुद्ध थाना मस्तूरी जिला-बिलासपुर में अपराध क्रमांक – 637/23 धारा 392 भादवि, अपराध क्रमांक – 245/23 धारा 392,294,34 भादवि, अपराध क्रमांक – 415/21 धारा 394 भादवि. दर्ज
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना मस्तुरी क्षेत्रान्तर्गत आये दिन हो रहे डीजल चोरी एवं लूटपाट की घटना की रोकथाम किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में बढ़ते हुए डीजल चोरी एवं लूट की घटना/वारदात पर अंकुश लगाये जाने हेतु कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीणद्ध श्रीमती अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक( हेड क्वाटर) उदयन बेहार के मार्गदर्शन पर एंटी क्राइम कंट्रोल यूनिट एवं साईबर सेल की सहायता से थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत थाना मस्तूरी के नेतृत्व में टीम गठित कर डीजल की चोरी करने की नीयत से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों सहित घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग के स्कार्पियों कमांक CG10BJ 4584 एवं सात नग जरिकेन डब्बा में भरा हुआ कुल 230 लीटर डीजल को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है।
उक्त सभी आरोपियों द्वारा पूर्व में मस्तुरी क्षेत्रान्तर्गत 3 मामलों में डीजल चोरी व लूटपात की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त सभी मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत,उप निरीक्षक सुजान जगत,सहायक उप निरी राजेश सिंह सउनि.वासुदेव राजपूत,आरक्षक राम सनेही साहू, शिवधन बंजारे एवं सायबर प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू व सायबर सेल के अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रहा।