पुलिस द्वारा क्षेत्र में डीजल चोरी करने की नियत से हाईवे में लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 230 लीटर डीजल के साथ स्कार्पियो जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना मस्तुरी क्षेत्रान्तर्गत आये दिन हो रहे डीजल चोरी एवं लूटपाट की घटना की रोकथाम किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में बढ़ते हुए डीजल चोरी एवं लूट की घटना/वारदात पर अंकुश लगाये जाने हेतु कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीणद्ध श्रीमती अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक( हेड क्वाटर) उदयन बेहार के मार्गदर्शन पर एंटी क्राइम कंट्रोल यूनिट एवं साईबर सेल की सहायता से थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत थाना मस्तूरी के नेतृत्व में टीम गठित कर डीजल की चोरी करने की नीयत से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों सहित घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग के स्कार्पियों कमांक CG10BJ 4584 एवं सात नग जरिकेन डब्बा में भरा हुआ कुल 230 लीटर डीजल को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है।

उक्त सभी आरोपियों द्वारा पूर्व में मस्तुरी क्षेत्रान्तर्गत 3 मामलों में डीजल चोरी व लूटपात की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त सभी मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत,उप निरीक्षक सुजान जगत,सहायक उप निरी राजेश सिंह सउनि.वासुदेव राजपूत,आरक्षक राम सनेही साहू, शिवधन बंजारे एवं सायबर प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू व सायबर सेल के अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रहा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!