‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ विश्व को भारत की मिली अनमोल विरासत : विष्णुदेव साय
December 12, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ के स्वप्न को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत के अतीत गौरव से नई पीढ़ी को आस्था और भावनाओं को धरातल पर जोड़ने का स्तुत्य कार्य कर रही है। श्री साय ने कहा कि भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का प्रधानमंत्री श्री नोदी कल 13 दिसम्बर को लोकार्पण कर भारतीय जनमानस की आस्ता को दृढ़ता प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा इकाई की ओर से इस महती योजना के लिए बधाई देते हुए श्री साय ने कहा कि कल काशी में होने जा रहा कार्यक्रम अत्यंत ही प्रसन्नता और गौरव का प्रतीक बनकर विश्व को एक अनमोल विरासत सौंपने जा रहा है।