ट्रेडिंग कम्पनी से मिली भगत कर प्लांट के कर्मचारियों ने ली कम ग्रेड वाली मैंगनीज ओर की डिलीवरी… कंपनी के एच.आर. मैनेजर के लिखित आवेदन पर मामला हुआ दर्ज.

ट्रेडिंग कम्पनी से मिली भगत कर प्लांट के कर्मचारियों ने ली कम ग्रेड वाली मैंगनीज ओर की डिलीवरी… कंपनी के एच.आर. मैनेजर के लिखित आवेदन पर मामला हुआ दर्ज.

November 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : थाना पूंजीपथरा अंतर्गत ग्राम चिराईपानी स्थित सुनील इस्पात एण्ड पावर प्रा. लि. कंपनी में एच.आर. मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रफुल राय (45 साल) द्वारा कल दिनांक 24 नवंबर 2023 को थाना पूंजीपथरा में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार जांगडे और धनेश्वर प्रसाद रात्रे द्वारा ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारियों और ट्रांसपोटर्स से सांठ-गांठ कर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देशय से खराब माल की टेस्टिंग को सही बताकर माल को खाली कराया जा रहा था। खराब माल होने की शंका पर माल के सैम्पल लैब से चेक कराने पर माल का ग्रेड कम पाया गया, जिससे कंपनी को 26,27,111/- रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा लैब रिपोर्ट प्राप्त होने पर कल रिपोर्ट दर्ज कराया गया। उन्होंने लिखित आवेदन के जरिए बताया कि ‘मैंगनीज ओर फेरो स्लेग’ जो न्यू इरा ट्रेडिंग कम्पनी नागपुर एवं आर.आर. इंटरप्राईजेज रायपुर से उच्च क्वालिटी का पर्चेस आर्डर के अनुसार मांग करते हैं, जिस पर कंपनी द्वारा ट्रकों में लगभग 10-15 ग्रेड कम करके अर्थात (48-50 की जगह 35-40) भेजे जाने की आशंका हुई थी। इसी के अंतर्गत दिनांक 09 अक्टूबर 2023 की रात ट्रक क्रमांक CC O4 LD  9211 से मैगनीज ओर आया था, जिसे कंपनी के राकेश कुमार जांगडे और धनेश्वर प्रसाद रात्रे द्वारा गलत टेस्टिंग कर माल के ग्रेड को सही बताकर, गाड़ी खाली कराया जा रहा था। ग्रेड चोरी का अंदेशा होने पर गाड़ी का माल चेक करवाया गया, जिसमें ग्रेड कम होना पाया गया। ग्रेड की चोरी से संस्थान को आर्थिक नुकसान हुआ है। कंपनी के एच.आर. मैनेजर के लिखित आवेदन से आरोपी राकेश कुमार एवं धनेश्वर प्रसाद रात्रे के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी दोनों रिश्ते में जीजा-साला हैं, दोनों फरार हैं, जिनकी पतासाजी, गिफ्तारी के लिए पूंजीपथरा पुलिस द्वारा छापेमारी कार्रवाई की जा रही है।