कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संविधान के उद्देशिका का किया गया वाचन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र फिंगेश्वर में 26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. सी.आर. नेताम एवं एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. ओमेश ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया ।

अधिष्ठाता डॉ. नेताम ने संविधान के बारे में संक्षिप्त जानकारी देकर संविधान की प्रस्तावना / उद्देशिका का वाचन करवाया। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस कार्यक्रम हमारे देश के विकास और समृध्दि के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इसे बनाए रखना एक अनिवार्य कदम है। यह कार्यक्रम भारतीय नागरिकों को उनकी राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम के प्रति समर्पित बनाने का एक आवश्यक कदम है। रा.से.यो. प्रभारी डॉ. ओमेश ठाकुर ने संविधान की महत्ता एवं मौलिक अधिकार के बारे में बताया । संविधान दिवस के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष के छात्र राजकुमार मधुकर ने संविधान दिवस पर भाषण दिया। इस कार्यक्रम को डॉ. कुंतल सत्कार, डॉ. सुमन रावते, डॉ. सत्येन्द्र पाटले, डॉ. देवेन्द्र कुमार देवांगन, डॉ. अविनाश गौतम, डॉ. लेखराम वर्मा, डॉ. नीता मिश्रा, डॉ. पायल जयसवाल, डॉ. अशोक कुमार कोसरिया, डॉ. सौरभ पद्मशाली, डॉ. गिरीजेश शर्मा, विभा चंद्राकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से सुचारू रूप से सम्पन्न किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!