डीजल चोरी करने वाले के ऊपर पुलिस की कार्यवाही, 35-35 लीटर वाली 3 नग जरिकेन भरा कुल 105 लीटर डीजल बरामद, 2 आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.05.2023 को प्रार्थी राजेश कुमार केवट पिता स्व. धनऊराम केवट उम्र 40 साल साकिन मोहदा थाना हिर्री के द्वारा ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 सीएम 3635 में अंतु पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ी ट्रेलर में 347 लीटर डीजल भरवाकर दिपका गया था दिपका माल लोडिंग कर रात में सौरभ पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ा कर सो गया टंकी से करीबन 250 लीटर डीजल चोरी कर ले गये थे। जिस पर अपराध कमांक 156/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान चोरी गये डीजल एवं अज्ञात आरोपी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था।

दिनांक 27.11.2023 को देहात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि कोपरा बांध के पास दो व्यक्ति खड़े  हैं आने जाने वाले वाहनों को डीजल बिक्री करने हेतु पूछ रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (ips) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती  अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा कृष्ण कुमार पटेल को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी हिर्री द्वारा थाना स्टॉफ के साथ कोपरा बांध के पास जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पूछने पर अपना-अपना नाम विरेन्द्र कुमार पटेल तथा परमेश्वर पटेल बताये जिन्हें थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये आरोपियों का समक्ष गवाहान के मेमोरण्डम लिया गया जो दिनांक घटना को ट्रेलर कमांक सीजी 07 सीएम 3635 में से 250 लीटर डीजल चोरी करना बताये कुछ डीजल को आने जाने वाले अजनबी व्यक्तियों के पास बिक्री करना बताये तथा शेष डीजल जिसमें 35 लीटर वाला तीन डिब्बा में भरा हुआ दोनों आरोपियों के कब्जे से जुमला 105 लीटर डीजल कीमती 12250/-रूपये का समक्ष गवाहान के मेमोरण्डम के आधार पर जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना बताये अनुसार परिजन को दिया गया। आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।

थाना प्रभारी हिर्री  निरीक्षक श्री हरिश्चंद्र टांडेकार Asi बी.आर.साहू  HC1024 बृजेश मिश्रा आर . उपेंद्र सिंह सुखदेव कश्यप जितेंद्र जगत एवं  ACCU  प्रभारी कृष्णा साहू का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!