निजात अभियान : अवैध रूप से शराब रखने वाला एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
November 27, 2023आरोपी – नीलकंठ महिलांगे पिता भागीरथी महिलांगे उम्र 48 साल निवासी बिनोरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के विरूद्ध चौकी मल्हार, थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 650 /23 धारा – 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध
आरोपी के द्वारा बेचने हेतु 29 पौवा देशी प्लेन शराब को रखा गया था कब्जे में.
आरोपी के कब्जे से 29 पौवा प्लेन देशी मदिरा मात्रा 5.220 लीटर कीमत 2320/- को किया गया जप्त.
बिलासपुर जिले को नशामुक्त कराने मल्हार पुलिस की नशे के कारोबार करने वालों के ऊपर जारी रहेगी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर.
बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘निजात अभियान’ चलाया जा रहा है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर अर्चना झा एवं डी.एस.पी. श्री उदयन बेहार के निर्देशन में उपनिरीक्षक विष्णु यादव के नेतृत्व में मल्हार पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मल्हार पुलिस टीम द्वारा मल्हार तालाब के पास आरोपी के द्वारा बिक्री हेतु 29 पौवा देशी प्लेन शराब अवैध रूप रखे को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उपनिरीक्षक विष्णु यादव, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, आरक्षक छत्रपाल डहरिया, आरक्षक अजय मधुकर का विशेष योगदान रहा है।