कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने मतगणना कवरेज के संबंध में प्रेस को दी जानकारी, मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के भारत निर्वाचन आयोग से जारी प्राधिकार पत्र प्राप्त पत्रकारों को सारंगढ़ और बिलाईगढ़ मतगणना के दौरान पत्रकारों द्वारा कवरेज के दौरान बरतने वाले सावधानी के संबंध में जानकारी दी और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने दौरान मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगों को प्रवेश पास जारी किया जाएगा। मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल में बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

error: Content is protected !!