सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज जांजगीर में विधान सभावार मतगणना कक्ष बनाया गया है। जिसका आज विधानसभा 33 जांजगीर-चांपा सामान्य प्रेक्षक श्री साईबल चक्रवर्ती, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं एसपी श्री विजय अग्रवाल ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल एवं गेजेट्स चेकिंग, स्ट्रॉन्ग रूम मूवमेंट की सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

मतगणना हॉल के भीतर ले जाए जाने वाले एवं प्रतिबंधित सामग्रियों की चेकलिस्ट जारी

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी।

चेक लिस्ट – मतगणना हॉल के भीतर ले जाए जाने वाली सामग्री

प्राप्त निर्देशानुसार मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल में कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रदाय किये गये ईव्हीएमएस एवं व्हीव्हीपीएटीएस की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन, पेंसिल, मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था हेतु नियुक्त व्यवस्थापक द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया जायेगा।

चेक लिस्ट -मतगणना हॉल के भीतर प्रतिबंधित सामग्री

मतगणना हॉल के भीतर मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित बीडी, सिगरेट, गुटका को प्रतिबंधित किया गया है।

जांजगीर-चांपा जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक सभी श्रेणियों के कुल 3181 डाक मतपत्र प्राप्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत अब तक जिले के तीनों विधानसभाओं में अब तक कुल 3181 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सुविधा केन्द्रों में डाले गये डाक मतपत्र, विशेष गठित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर कराये गये दिव्यांग, 80+ एवं कोविड के डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से प्राप्त डाक मतपत्र शामिल है।

डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया कि सेवा मतदाताओं को जारी किये गए ईटीपीबीएस प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी संख्या 01 दिसम्बर तक कुल 245 है, जिसमें अकलतरा विधानसभा में 95, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 58 और पामगढ़ विधानसभा में 92 ईटीपीबीएस डाक मतपत्र है। इसी प्रकार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के कुल 2815 डाक मतपत्र शामिल है। इसके अंतर्गत अकलतरा विधानसभा में 909, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 1139 और पामगढ़ विधानसभा में 767 डाक मतपत्र है। विशेष गठित मतदान दल द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर प्राप्त किये गए डाक मतपत्रों की संख्या कुल डाक मतपत्र 121 है। इसके अंतर्गत अकलतरा विधानसभा में 26, जांजगीर-चांपा विधानसभा में 47 और पामगढ़ विधानसभा में 48 डाक मतपत्र है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!