अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता स्थगित, देश के अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के आने से कोरोना के नये वेरियेंट ओमीक्रॉन के फैलने के खतरे के दृष्टिगत लिया गया निर्णय

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता स्थगित, देश के अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के आने से कोरोना के नये वेरियेंट ओमीक्रॉन के फैलने के खतरे के दृष्टिगत लिया गया निर्णय

December 13, 2021 Off By Samdarshi News

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देश में तथा सीमावर्ती राज्यों में ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए प्रतियोगिता स्थगित करने का दिया गया परामर्श

प्रतियोगिता में अधिकांश टीमों ने शामिल होने के लिए असहमति जताई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, कोविड-19 संक्रमण के नये वेरियेंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत 27 दिसम्बर 2021 से 6 जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाली 79वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता जनसुरक्षा के लिए स्थगित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देश में तथा सीमावर्ती राज्यों में ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए यह प्रतियोगिता स्थगित करने का परामर्श दिया गया है। वहीं इस प्रतियोगिता में अधिकांश टीमों ने शामिल होने के लिए असहमति जताई है तथा खेद व्यक्त किया है। देश में ओमिक्रान के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए ऐहतियातन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को स्थगित किया गया है। स्थिति सामान्य होने पर आगे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश की 45 टीमों से संपर्क किया था, जिसमें से अधिकांश टीम ने कोरोना के मददेनजर प्रतियोगिता में शामिल होन से इंकार कर दिया। प्रतियोगिता में पूरे देश की विभिन्न क्षेत्रों की टीमें भाग लेती, जिससे कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रॉन के फैलाव की संभावना हो सकती है।