विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना प्रक्रिया के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा लागू की गई त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था : शहर में 14 फिक्स पिकेट की तैनाती कर पाँच पेट्रोलिंग पार्टी सहित लगभग 500 की संख्या में पुलिस जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला सरगुजा के तीनों विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर, लुंड्रा एवं सीतापुर की मतगणना कल दिनांक 03 दिसंबर 23 को पॉलिटेक्निक कॉलेज नमनाकला अम्बिकापुर में प्रातः 06:00 बजे से प्रारंभ होगी, मतगणना प्रक्रिया के दौरान काफी संख्या में कर्तव्यस्थ अधिकारी कर्मचारी, अभ्यर्थी, मतगणना एजेंट, वरिष्ठ पत्रकार एवं काफी संख्या में राजनितिक दलों के समर्थकों व आम जनता के पहुंचने की सम्भावना हैं।

मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सहित मतगणना प्रक्रिया के समाप्ति के पश्चात जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में उचित सुरक्षा प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को स्ट्रांग रूम परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई हैं, जिसमें प्रथम पंक्ति में केंद्रीय बल के अधिकारी एवं कर्मचारी स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण करेंगे, दूसरी पंक्ति में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान रहेंगे एवं अंतिम स्तर पर जिला बल के अधिकारी कर्मचारी कर्तव्यस्थ रहेंगे।

स्ट्रांग रूम के भीतर लगभग 100 की संख्या में केंद्रीय बल के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे, स्ट्रांग रूम के बाहर की क़ानून व्यवस्था हेतु लगभग 350-400 की संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी कर्तव्यस्थ होंगे। शहर को 5 सेक्टर में विभाजित कर 05 पुलिस पेट्रोलिंग वैन लगाई गई हैं, साथ ही शहर के 14 प्रमुख चौक चौराहों में फिक्स पिकेट की व्यवस्था की गई हैं, सभी पिकेट में स्थाई पुलिस बल उपस्थित रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में स्ट्रांग रूम परिसर में अस्थाई कण्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई हैं, जो स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का प्रत्येक घंटे का रिपोर्ट तैयार कर सीधे पुलिस अधीक्षक सरगुजा को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही किसी भी क़ानून व्यवस्था की स्थिति में पुलिस बल को एकत्रित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को निर्धारण करने का कार्य करेंगे, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की उचित जांच एवं अधिकृत पहचान-पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, बिना अधिकृत अनुमति किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा, स्ट्रांग रूम परिसर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट एवं मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं। मतगणना से सम्बंधित जानकारियों हेतु मीडिया क़क्ष की व्यवस्था की गई हैं, जिसमें जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा अधिकृत पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं, जनसम्पर्क के माध्यम से पत्रकारों को मतगणना की सूचना प्रसारित की जायगी।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात की प्रभावी व्यवस्था हेतु मतगणना में कर्तव्यस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों के पार्किंग हेतु कलाकेंद्र मैदान एवं मीडिया, अभ्यर्थी एवं एजेंटों के लिए पॉलिटेक्निक ग्राउंड स्थित ट्रांजिट मेस के सामने की पार्किंग व्यवस्था की गई हैं। मार्ग व्यवस्था हेतु कल दिनांक को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से गुजरने वाली रिंग रोड में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। चारपाहिया वाहनों एवं दुपहिया वाहनों का आवाजाही निरंतर बनी रहेगी, भारी वाहन सांडबार बैरियर से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!