दुर्गा महाविद्यालय में संवेगिक बुद्धि पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दुर्गा महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए Emotional Intelligence (संवेगिक बुद्धि) पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अंजना पुरोहित विभागाअध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग संत गोविंद शादानी शासकीय कला एवम वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर से उपस्थित रही।  डॉ अंजना पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को सांवेगिक बुद्धि के महत्व को विस्तार से समझाया उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम सांवेगिक बुद्धि का एवं उनके आयामों का उपयोग करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं एवं किस प्रकार हम अपने जीवन को सहज बना सकते हैं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने यह बताया कि हमें  बुद्धि के सभी आयामों का समान रूप से उपयोग करना चाहिए एवं  सांवेगिक बुद्धि आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो चुकी है जिसका उपयोग प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में करना ही चाहिए । व्याख्यान के साथ ही मनोविज्ञान विभाग द्वारा आज बुक डोनेशन ड्राइव का भी आयोजन किया गया था जिसमें जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मनोविज्ञान से संबंधित किताबे प्रदान की गई जिससे वे अपने पाठ्यक्रम को अच्छे से पढ़कर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं सभी जरूरतमंद छात्र-छात्राएं किताबें पाकर अत्यंत ही हर्ष का अनुभव कर रहे हैं छात्र-छात्राओं को किताबें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार, मुख्य वक्ता डॉ अंजना पुरोहित, डॉ रोशनी मिश्रा एवं विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर शकुंतला दुल्हानी द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शकुंतला दुल्हानी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र शोएब अली द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!