शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर, नहीं देने पर एक राय होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपी की पतासाजी जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित कुमार बियार  उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नवापारा खैजा चैकी पंतोरा का दिनांक 10.10.2023 को  रिपोट दर्ज कराया की अपने भाई के साथ दिनांक 09.10.2023 को रात्रि 8 बजे करीबन रोड किनारे पुल मे बैठ कर समोसा खा रहे थे तभी वहां पर बैजलपुर का कृष्णा कश्यप और अपने अन्य साथीयो के साथ सफेद रंग के ब्रेजा गाडी मे आये और प्रार्थी व उसके भाई से शराब पीने के लिए 2,000 रू अवैध रूप मांग करने लगे, पैसा देने से मना किये तो कृष्णा कस्यप और उनके अन्य साथियों द्वारा मिलकर मां बहन का गंदी-गंदी गाली देने लगे और सभी मिलकर हाथ, मुक्का, चप्पल, चुडा, बेल्ट से मारपीट कर भाग गये है की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में आरोपियों के अपराध क्रमांक 355/23 धारा 294, 323, 327, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी कृष्णा कस्यप, अपने साथी रामेश्वर प्रसाद बरेठ के साथ अपने गांव में घुम रहा है, तत्काल बलौदा पुलिस द्वारा बैजलपुर रवाना जो आरोपी पुलिस को देख भाग रहे थे जिसे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया जिसे थाना लाकर पुछताछ किया जो घटना दिनांक को अपने साथियों के साथ शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया तथा पैसे नही देने पर प्रार्थी एवं उसके भाई  से हाथ, मुक्का, बेल्ट एवं चुडा से मीरपीट करना स्वीकार किया।

आरोपी 01 कृष्णा कष्यप  उम्र 23 वर्ष निवासी बैजलपुर 02 रामेश्ववर प्रसाद बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी पहरिया थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 04.12.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर. संतोष रात्रे, श्याम राठौर, संदीप सोनत, हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!