शहर में संचालित प्रमुख कबाड़ गोदामों पर सरगुजा पुलिस की दबिश : आकस्मिक निरीक्षण कर की गई वैधानिक कार्यवाही, कबाड़ गोदाम में रखे संदेहास्पद सामानों की जांच पश्चात संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक कबाड़ गोदाम को किया गया सील.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं कबाड़ गोदामों में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियाँ होने की आशंका पर सख़्ती से कार्यवाही कर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में कबाड़ गोदामों की सघन चेकिंग कर सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के प्रमुख कबाड़ गोदामों पर दबिश देकर छापेमार कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मिशन चौक, बिलासपुर चौक, खरसिया चौक एवं दरिमा मोड़ स्थित कबाड़ गोदामों की सघन जांच कर कबाड़ गोदामों में रखे सामानों की मिलान की गई। जांच में संदेहास्पद पाये गए सामानों के सम्बन्ध में दरिमा मोड़ स्थित कबाड़ गोदाम संचालक से पूछताछ किया गया, संचालक द्वारा उक्त संदेहास्पद सामान/कबाड़ के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कबाड़ के अवैध/चोरी होने की आशंका पर उक्त सामानों के सम्बन्ध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु संचालक को नोटिस देकर कबाड़ गोदाम को सील करने की कार्यवाही की गई हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक विकाश सिंह, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!