सर्वाधिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में देश भर में राजनांदगांव जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिले में 4 हजार 366 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाए गए
December 14, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
राजनांदगांव, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से सर्वाधिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में देश भर में राजनांदगांव जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश में 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक यूनिवर्सल हेल्ड कवरेज डे 2021 के दौरान देश भर में 4 हजार 366 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाकर राजनांदगांव जिला तीसरे स्थान पर रहा है। सभी डिजिटल हेल्थ आईडी जिले के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में बनाए गये है। उल्लेखनीय है कि जिले में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में एनसीडी स्क्रिनिंग किया जा रहा है। जिसमें बीपी, शुगर, कैंसर का परीक्षण किया जाता है। वही वैलनेस एक्टीविटी में योगा, साईकिलिंग, व्यायाम कराया जा रहा है। देश भर में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 53 हजार 67 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाए गए।