मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर द्वारा ली गई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत द्वारा डेलवरी प्वाइंट की जानकारी लेते हुए इसको बड़ाने के निर्देश दिए संस्था पीएचसी जन्हा 6 डेलवेरी हों रही हैं वहा 10 डेलवरी करवाने के निर्देश दिए गए। एंट्री संबंधी गैप को देखते हुए 15 दिसंबर तक एंट्री पूरा करने के शक्त निर्देश दिए गए। सेंट्रल गवर्नमेंट की हेल्थ की सभी स्कीम को प्राथमिकता से ध्यान देने के निर्देश सीईओ सर द्वारा दिया गया। सभी गर्भवती महिलाओं को आईएफए और कैल्शियम की गोली देना सुनिश्चित करें। मेटरनल डेथ के कारणों को चेक करते हुए उन्होंने बीएमओ को निर्देशित किया कहा कि एमएमआर को कम करने के लिए प्रयास करें। शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि एन आर सी सेंटरों में बेड ऑक्यूपेंसी रेट कम हैं बेड ऑक्यूपेंसी रेट बड़ाने और क्यूर रेट कम हैं इसे बड़ाने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि सेरीब्रल पाल्सी के केस डिटेक्ट कर लाईन लिस्ट करने के लिए निर्देश दिए गए अर्ली लिस्टिंग होने से सेरीब्रल पाल्सी से बच्चें मे होने वाली बोन प्रोब्लम से बचा जा सकेगा। बीएमओ को निर्देशित किया गया की प्रत्यक शनिवार को आरबीएसके टीम की समीक्षा बैठक करने के लिए निर्देश दिए गए। पीसीपीएनडीटी एक्ट में चर्चा करते हुए सेंटरों का निरीक्षण पूरा करने के निर्देश दिए गए। टीबी नोटिफिकेशन बड़ाने के निर्देश दिए गए। सिकल सेल की मॉनिटरिंग डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेबल से किया जायेगा सिकल सेल में अच्छे से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्य करने को कहा गया। सीईओ जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय ने आयुष्मान भारत की चर्चा करते हुए लेफ्ट आऊट की जानकारी ली प्रेतेक ब्लॉक के बड़े गांव में आयुष्मान से छूटे लोगों को सूचना देकर कार्ड बनाएं। आयुष्मान चौपाल बना कर पुर्ण करने के निर्देश दिए गए। अन्त में सीईओ जिला पंचायत महोदय ने स्वास्थ्य मे प्राथमिकता से कार्य करने हेतू कहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!