कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरबा टीम के द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरबा टीम के द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

December 8, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा/कटघोरा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 08 दिसंबर 2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया था कि मृत्युंजय मिश्रा क्राइम ब्रांच पुलिस हूँ, कहकर धमकाने लगा और 1000/- रूपये की मांग करने लगा। मैं डर से 500/- रूपये का नोट दिया तो 500/- रूपये और मांगा तो मैं और नहीं है बोला तो बंद कर दूंगा, कहकर कार्यवाही करने की धमकी देते हुए भय में डालकर जबरदस्ती दबाव बनाकर 500/- रूपये ले लिया है। इस आवेदन के जांच पर आरोपी के विरूद्ध भयादोहन कर पैसा लेना पाये जाने से धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा अपराध निकाल के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त कर, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा (रापुसे) अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अजय सोनवानी के नेतृत्व में कटघोरा थाना स्टाफ एवं सायबर सेल टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी मृत्युंजय मिश्रा को पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक तेज कुमार यादव, हायक निरीक्षक विनोद खाण्डे, प्रधान आरक्षक 228 शिव खरे, प्रधान आरक्षक 392 गोपाल यादव, प्रधान आरक्षक 824 सुरेश तवर, आरक्षक 880 नंदलाल सारथी, आरक्षक 201 मनीष साहू, आरक्षक 536 खम्हन, आरक्षक 364 अजय खुटले एवं सायबर सेल टीम के सहायक निरीक्षक अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक 322 चन्द्रशेखर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर, आरक्षक 689 रितेश शर्मा का विशेष योगदान है।