रेल्वे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग व्यक्तियों से साढ़े 10 लाख रुपये की हुई धोखाधड़ी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है उक्त आरोपीया श्रीमती सुशीला उईके पति दिनेश उईके उम्र- 45 साल निवासी- मन्नाडोल तिफरा, थाना- सिविल लाईन, जिला- बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा रेल्वे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग 04 व्यक्तियों से जुमला 10,50,000रु. लेकर नौकरी नहीं लगाने तथा पैसा वापस नहीं कर धोखाधड़ी करने कि घटना की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में दिनांक 08.12.2023 को उक्त अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से आरोपी पतासाजी हेतु विशेष टीम गठीत किया गया जो टीम द्वारा संभावित स्थानों में पता किया गया जो आरोपीया मिलने पर हिरासत में लिया, जिससे घटना के बारेमें पूछताछ करने पर बताई कि रेल्वे विभाग में काम करती हूं कहकर अलग अलग लोगों से अलग अलग समय पर जुमला 10,50,000रु. का रेल्वे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बताई । प्रकरण में आरोपीया के विरुद्ध अपराध सबूत होना पाये जाने से दिनांक 08.12.2023 को चन्द घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर एवं उप. निरी.- दिनेश कुमार पुरैना, आरक्षक- 03 अशोक चन्द्राकर एवं 838 लक्ष्मी कश्यप का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!