जशपुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत पदस्थ अधिकारी कर्मचारी का प्रशिक्षण संपन्न
December 9, 2023समदर्शी न्यूज़, जशपुर
जशपुरनगर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत् विगत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिले के पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयो में पदस्थ नोडल अधिकारी, मेडिको, आयुष्मान मित्र एवं स्वास्थ्य मितान को प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण में जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत शिशिर सिंह परमार एवं जिला चिकित्सालय जशपुर के डॉ. अनुभा ज्योत्साना उपस्थित थे।
जिसमें योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। सभी आयुष्मान मित्र, मेडिको, नोडल अधिकारियो के भूमिका एवं उनके उतरदायित्व के संबंध में विस्तृत विवरण दिया गया, हेल्थ बेेनिफिट पैकेज की जानकारी, गुणवक्ता पूर्ण ईलाज एवं ईलाज के दौरान मरीजो एवं उनके परिजनो से आत्मीययता का व्यवहार करना इत्यादि पर उदाहरण सहित जानकारी प्रदान की गई।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में संधिग्ध क्लेम एवं दुव्यहार नही होने की तकनीकि जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मानक उपचार दिशा-निर्देश का विस्तार पूर्वक विवरण प्रदान किया गया। अस्पताल पंजीयन की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से मरीजो को लाभ, शिकायत एवं उसका निवारण करने के संबंध में प्रशिक्ष में जानकारी प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त सभी प्रशिक्षण भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में कराया जा रका है। जिले में कुल 47 अस्पताल योजनांतर्गत् पंजीकृत है एवं पूरे राज्य में 1021 चिकित्सालय पंजीकृत है सभी प्रकार की बिमारी को पूर्ण रूप से ईलाज उपलब्ध है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी का शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 104,14555 पर सम्पर्क कर सकते है।