यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से सिग्नल पर 36 वाहनों पर की गई कार्यवाही, 174 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए  62,400/- रूपये का काटा गया चालान.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर.

बिलासपुर : इस संबंध में (यातायात) डीएसपी संजय साहू ने बताया कि हुंडई चौक, राजेंद्र नगर चौक, प्रताप चौक, कोनी आईटीआई चौक, वैष्णवी विहार रोड, गुंबर पेट्रोल पंप पर चेकिंग पॉइंट लगाई गई थी। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से ब्रिथ एनालाइजर मशीन के साथ नशे में वाहन चलाने वालों, बिना नंबर तीन सवारी, गलत तरीके से लिखे नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म, कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहन एवं संदेहास्पद वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यातायात की चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान 174 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 62,400/- रूपये का चालान काटा गया। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल के माध्यम से शहर के सिग्नल पॉइंट अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, नेहरू चौक एवं महामाया चौक में सिगनल जंप करने में 36 वाहन पर कार्यवाही कर 10,800/- रूपये का  चालान काटा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!