थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया लूट के आरोपियों को गिरफ्तार, लूट की रकम की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !
December 10, 2023आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 549/2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध.
आरोपियों से लूट की रकम 1,72,000/- रूपये की गई जप्त
आरोपीगण –
1. मन्नू सिंह पिता सुखदेव सिंह रात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन भाठापारा ग्राम गिध्धा जिला – जांजगीर–चांपा (छ.ग.)
2. नागमणी पटेल पिता हरिराम पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम बरेली थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार (छ.ग.)
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27 नवंबर 2023 को प्रार्थी पुरूषोत्तम केंवट पिता अंतराम केवट उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम ओखर थाना पचपेढ़ी जिला बिलासपुर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 27 नवंबर 2023 को देवरिया उत्तरप्रदेश से पांच लाख रूपये लेकर बिलासपुर आया था। पुराना बस स्टैण्ड के पास अपने ग्राम पचपेढ़ी जाने के लिए साधन देख रहा था, उसी समय कार में सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी को पचपेढ़ी छोड़ने की बात कहते हुए अपने साथ कार में बैठा लिए और रास्ते में प्रार्थी के साथ मारपीट कर 5,00,000/- रूपये लूट कर चले गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 549/2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश की गई।
आरोपी मन्नू सिंह रात्रे पिता सुखदेव सिंह रात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन भाठापारा ग्राम गिध्धा जिला जांजगीर-चाँपा (छ.ग.) से 1,29,000/- रूपये एवं आरोपी नागमणी पटेल पिता हरिराम पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम बरेली थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) से 43,000/- रूपये जुमला रकम 1,72,000/- रूपये बरामद किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी मिथलेश अहिरवार पिता राजेन्द्र अहिरवार उम्र 35 साल साकिन बड़पार दमोह हाल निवासी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम साहू, उपनिरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक दीपक केरकेट्टा, आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है।