थाना चाम्पा क्षेत्र में अवैध अनैतिक देह ब्यापार करने वाले दो आरोपी एवं एक महिला तथा संचालिका को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि साइबर सेल एवं थाना चाम्पा पुलिस को दिनांक 11 दिसंबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जगदल्ला चाम्पा में एक महिला द्वारा अपने घर में अवैध रूप से देह व्यापार का संचालन कर अवैध रूप से लाभ कमा रही है, जिसकी सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई, आरोपीगणों को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। जिनके कब्जे से अनैतिक धंधे के पैसे तथा आपत्तिजनक वस्तुएं एवं 02 नग मोबाईल बरामद किए गए तथा घटना स्थल से दो मोटर सायकल बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 588/2023 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक ब्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी (01) निर्मल प्रसाद बरेठ निवासी दारंग थाना चाम्पा (02) राजेन्द्र खोबरागड़े निवासी उमरेल रोड़ दिगोरी, सक्करदारा नागपुर (महाराष्ट्र), संचालिका एवं एक महिला के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12 दिसंबर 23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में SDOP प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, हायक निरीक्षक तीजराम जांगड़े थाना चाम्पा, हायक निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, महिला आरक्षक दिब्या सिंह सायबर सेल एवं महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, आरक्षक गौरी शंकर राय, आरक्षक नितिन द्विवेदी थाना चाम्पा का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!