जशपुर जिला अन्तर्गत सीएचसी बगीचा में विशेष पिछड़ी जनजाति स्वास्थ्य सहायता केन्द्र स्थापित

जशपुर जिला अन्तर्गत सीएचसी बगीचा में विशेष पिछड़ी जनजाति स्वास्थ्य सहायता केन्द्र स्थापित

December 14, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर

जशपुरनगर : जशपुर जिले अंतर्गत सीएचसी बगीचा में विशेष पिछडी जनजाति पहाड़ी कोरवा बिरहोर को समग्र स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के दृष्टिकोण से विशेष पिछडी जनजाति स्वास्थ्य सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसका सम्पर्क नम्बर 8770339586 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार पहाड़ी कोरवा बिरहोर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में निवासरत हैं जहां एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से भी पहुंच कठिन रहता है। ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना चुनौतीपूर्ण रहती है। विशेष पिछड़ी जनजातियों को उक्त स्वास्थ्य सहायता केन्द्र के माध्यम से इन जनजातियों में होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु में कमी लाना, होने वाली बीमारियों का समय पर पता लगाकर उनकी जांच एवं त्वरित उपचार तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेने हेतु जागरूक करने का लक्ष्य है। विशेष पिछड़ी जनजाति में समन्वयक के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाऐं लेने हेतु जागरूक करना, टीबी के मरीज, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के उपचार का अनुश्रवण कर पूर्ण उपचार उपलब्ध कराना उद्देश्य है । पाठ क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं हेतु मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में बेहतर सेवायें देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। विशेष पिछडी जनजातियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्या होने पर उक्त सहायता केन्द्र से सम्पर्क कर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने हेतु अपील की जाती है।