जशपुर : छात्रावास-आश्रम में निवासरत छात्र-छात्राओं को शिष्यवृत्ति के 15 प्रतिशत राशि से दिया जा रहा है गर्म कपड़े और स्टेशनरी सामग्री
December 15, 2023छात्रावास में निवासरत छात्राओं का प्राथमिकता से किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
समदर्शी न्यूज़, जशपुर
आदिवासी विकास विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रावास आश्रम संचालन नियम के तहत सभी अधीक्षक-अधीक्षिकाओं द्वारा शिष्यवृत्ति के 15 प्रतिशत राशि से छात्रावास-आश्रम में निवासरत् छात्र-छात्राओं को
गर्म कपड़े, साल, गर्म कम्बल तथा आवश्यकता अनुसार स्टेशनरी व अन्य वस्तुएं स्वेटर, टोपी, जूता एवं मोजा छात्र-छात्राओं दिया जा रहा है, शासन द्वारा चलायी गई योजना से छात्रावास आश्रम में निवासरत् छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसी प्रकार जिले में संचालित छात्रावास-आश्रम में निवासरत् छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज पत्थलगांव विकासखंड के प्री मैं एवं पोस्ट मै कन्या छात्रावास सुरंगपानी में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा छात्रावास में निवासरत छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।